A view of the sea

International Yoga Day 2024: खराब बॉडी पोश्चर को सुधारने के लिए करें ये 5 योगासन

अक्सर लोग बैठते समय अपने बॉडी पोश्चर का ख्याल नहीं रखते और इस कारण कई बार पीठ में, कंधों में दर्द या अकड़न का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा लंबे समय तक फोन चलाने और लैपटॉप पर काम करते समय भी हम अपने पोश्चर पर ध्यान नहीं देते। इसके कारण हमारा बॉडी पोश्चर बिगड़ने लगता है।

खराब बॉडी पोश्चर के कारण न केवल हमारे शरीर की बनावट बिगड़ने लगती है, बल्कि ज्यादा चोट लगने और मांसपेशियों व हड्डियों को नुकसान पहुंचने का खतरा भी रहता है।

ऐसे में बॉडी पोश्चर को सही बनाए रखने में योग मददगार हो सकता है।

चक्रवकासन

बालासन

उत्कटासन

उष्ट्रासन

भुजंगासन

ये भी देखें