A view of the sea

ट्रंप के शपथ लेने से पहले ईरान करेगा बड़ा खेला, जाने क्या है khamenei का प्लान?

ईरान का परमाणु कार्यक्रम एक बार फिर से चर्चा में है।

फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के साथ ईरान परमाणु वार्ता करने जा रहा है। 

ये तीन यूरोपीय शक्तियों, जिन्हें ई3 के नाम से जाना जाता है।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से ठीक एक सप्ताह पहले है ये वार्ता होना है।

पहले ये वार्ता नवंबर में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में होनी थी। 

IAEA के मुताबिक ईरान ने अपने समृद्ध यूरेनियम के निर्माण को बढ़ा दिया है। 

वहीं ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। 

तेहरान पर एक बार फिर से परमाणु भंडार बढ़ाने का आरोप लग रहा है। 

US, इजरायल समेत यूरोप के कई देश इसके खिलाफ हैं।

ये भी देखें