A view of the sea

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

बाबा वैंगा की इस साल की भविष्यवाणियां चौकाने वाली हैं

उन्होंने राजकुमारी डायना की मौत, अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले के बारे में पहले ही बता दिया था

बाबा वैंगा की इस साल की पहली भविष्यवाणी के अनुसार, दुनियां एक बड़े आर्थिक संकट में फंसने वाली है, जिसकी शुरुआत जापान और ब्रिटेन से होगी

वर्ष 2024 में कैंसर और अल्ज़़ाइमर जैसी बीमारीयों का इलाज मिल जाएगा।

इस साल दुनियां में काफी साइबर हमले होंगे जिसकी वजह से लोगों को अपनी संपत्ति गंवानी पड़ेगी

बाबा वैंगा की एक और भविष्यवाणी के मुताबिक़ इस वर्ष यूरोप में कई आतंकी हमले होंगे। इन देशों की सरकारें खुद को बेबस पाएंगी

एक बड़ा देश(संभवत चीन) इस साल जैविक हथियारों का ट्रायल करेगा जिसकी वजह से दुनियां में डर का माहौल फैल जाएगा

भविष्यवाणी के मुताबिक, इस साल व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश हो सकती है

ये भी देखें