A view of the sea

Babar Azam:अपने शादी के लिए भारत में शॉपिंग कर रहे हैं बाबर आजम?

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं। 4 मैच हारने के टीम बाबर ने शानदार वापसी की है।

पाकिस्तान की विश्व कप के टॉप 4पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है। इस बीच खबर आ रही है कि बाबर आजम दिसंबर में शादी करने वाले हैं 

शादी के लिए बाबर भारत में गहने और शेरवानी की शॉपिंग कर रहे हैं। कई जगहों पर इस तरह की खबरें आईं, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है

क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार बाबर आजम के शॉपिंग की पुष्टि नहीं हो सकी है।

इसे लेकर साया कॉर्पोरेशन ने  X पर लिखा, “हम कुछ मीडिया प्लेटफार्मों पर चल रही पूरी तरह से झूठी रिपोर्टों को  खारिज करते हैं, जिसमें कहा गया है कि कप्तान बाबर आजम मौजूदा विश्व कप के बीच भारत में कपड़े और आभूषणों की खरीदारी में लगे हुए हैं. ये खबर उनके लिए भी हैरान करने वाली है. हम स्पष्ट रूप से इन दावों का खंडन करते हैं.”

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि बाबर आजम ने भारत में 7 लाख रुपयों की शॉपिंग की है। जिसमें आभूषण और सभ्यसाची शेरवानी शामिल हैं।

साया कॉर्पोरेशन ने यह साफ कर दिया है कि बाबर आजम कोई शॉपिंग नहीं कर रहे हैं ना ही वह दिसंबर में शादी करने वाले हैं

ये भी देखें