May 06, 2024
Shalu Mishra
घर में तुलसी सूख रही है? तो करें ये उपाय
घर में तुलसी का पौधा रखा जाता है और इसकी पूजा की जाती है
अगर आपके घर में तुलसी सूख जाती है तो इसका बचाव ऐसे करें
जहां पौधे लगाए गए हैं उसकी मिट्टी में नमी बनाए रखें
तुलसी को गमले में रखकर छाया में रखें
तेज धूप से तुलसी का बचाव करें या तो इसे कपड़े से ढक दें
पौधे की जो डालियां सूख गई हैं उसकी कटिंग भी कर सकते हैं
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?