Mar 25, 2023
Priyambada Yadav
क्या रणवीर से नाराज हैं दीपिका?
बीती रात इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर 2023 में हिंदी सिनेमा के फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा था
इस इवेंट में बी टाउन के फेवरेट कपल सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहे
इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर दीपवीर का तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें दीपिका पति रणवीर को अपना हाथ न देते हुईं नजर आ रही हैं
जिसे देख रणवीर और दीपिका के चाहने वालों की सांसे अटक गईं हैं
फैंस सोचने पर मजबूर हो गए है कि क्या दीपवीर के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है
दीपवीर की वायरल वीडियो देखें
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’