महाकुंभ में आए IITian बाबा जिनका नाम अभय सिंह ग्रेवाल है,जिनको लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं।
बाबा ने अपने बारे में बहुत से दावे किए है जो आपको हैरान कर देगें।
इस बाबा ने मुंबई आईआईटी से एयरो स्पेस में इंजीनियरिंग की है और लाखों की नौकरी छोड़कर अध्यात्म में रम गये।
इनका कहना है कि वो कल्कि का अवतार है और खुद भगवान शिव ने उन्हें ये नाम दिया है।
बाबा ने ये भी बोला कि,भगवान ने उन्हें खुद बताया कि उनका नाम कल्कि है।
उनका कहना है कि जब वो ऋषिकेश में थे तब महादेव ने उन्हे ये नाम बताया था।
IITian बाबा ने कहा कि कल्कि नाम के अलावा उन्हें लागों ने कई नाम दिए हैं। जैसे ऋषिकेश में राघव नाम दिया है और लोगों ने राम का स्वरूप भी बताया। और वाराणसी में मुझे एक तांत्रिक ने बटुक भैरव भी कहा था।