Jan 17, 2025
Akriti Pandey
बराक और मिशेल ओबामा ने ये क्या किया? नहीं आया 2 बेटियों का ख्याल
सोशल मीडिया पर हाल ही में चर्चा हो रही है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के रिश्ते में दरार आ गई है।
और ये अफवाह उस वक्त और तेज हो गईं, जब यह जब ये पता लगा कि मिशेल ओबामा डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी।
इनकी तलाक की अफवाहें तब शुरू हो गई थी जब मिशेल जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में भी नही दिखीं थी।
हालांकि दोनों कार्यक्रमों को छोड़ने का कारण यह हो सकता है कि मिशेल ओबामा डोनाल्ड ट्रंप से आमने-सामने नहीं मिलना चाहती हो।
और अगर मिशेल ओबामा जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल होतीं, तो उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के बगल में बैठना पड़ता।
जब से यह जानकारी सामने आई है, तब से सोशल मीडिया पर मिशेल और बराक ओबामा के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल गई हैं।
और पूरा
सोशल मीडिया उनके तलाक को लेकर चर्चाओं से भरा हुआ है।
ये भी देखें
भारत के इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन, तस्वीरें हुई वायरल
पूरे विश्व की ताकत में कौन-से नंबर पर आता है भारत, यूरोप पाकिस्तान के छूटे पसीने?
एडवेंचर लवर्स के लिए तो जन्नत है भारत की यह जगह जो कहलाती है एडवेंचर कैपिटल
क्या कल्कि के अवतार हैं IITian बाबा?