A view of the sea

ईरान के अली खामेनेई का है UP से कनेक्शन

ईरान ने पिछले हफ्ते शनिवार को इजराइल पर हमला किया था, कहा जा रहा कि इसके पीछे वहां के चीफ अली खामेनेई का दिमाग है।

ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने 30 सालों से अधिक समय तक इस्लामी शासन का नेतृत्व किया है।

नरमपंथियों और सुधारकों के सालों के सफाए के बाद 84 वर्षीय व्यक्ति कट्टरपंथी मौलवियों से बने टॉप लीडरशिप की देखरेख करता है।

ईरान का सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के पास बेशुमार पैसा की बात को बताया जाता है, जिसके बारे में रॉयटर्स 6 महीने की जांच करके एक रिपोर्ट भी दिखाई गई थी।

खामेनेई लगभग 95 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 7.93 लाख करोड़ का मालिक है।

अयातुल्‍लाह खामेनेई के दादा सैय्यद अहमद मसूवी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले थे।

1830 के दशक में खामेनेई अवध के नवाब के साथ धार्मिक यात्रा पर इराक और ईरान गए। तब उन्हें ईरान इतना पसंद आया कि वापस ही नहीं लौटे।

अहमद मसूवी तब ईरान के खामनेई में बसे थे। इसलिए बाद में अपने नाम में खामनेई टाइटल जोड़ लिया।

दुनिया के इस देश के कैलेंडर से गायब हुए 11 दिन

ये भी देखें