एक अजीब परंपरा की वजह से विवाह के लिए महिलाओं को खानी होती है मार
महिला को मारने के लिए त्यार हो कर आता है पुरुषों का पूरा समुहू
इस पिटाई से पड़ने वाले निशान सबूत है कि महिला शादी के लायक है
विवाह के बाद भी सालो तक पति अपनी पत्नी को दर्दनाक तरीके से मारता है
जिस महिला के बदन पर जितने अधिक जख्म के निशान होते हैं उसका पति उतना ज्यादा उससे प्यार करता है
शादी के बाद जब तक दो बच्चे नहीं होते तब तक ये बेरहम पिटाई का सिलसिला चलता रहता है
अफ़्रीका की इथियोपिया के हेमर जनजाति की महिलाए पुरूषों से पिटने पर करती है फ़क्र