A view of the sea

आदमियों से पिटना फ़क्र की बात है इस जनजाति की महिलाओं के लिए

एक अजीब परंपरा की वजह से विवाह के लिए महिलाओं को खानी होती है मार

महिला को मारने के लिए त्यार हो कर आता है पुरुषों का पूरा समुहू

इस पिटाई से पड़ने वाले निशान सबूत है कि महिला शादी के लायक है

विवाह के बाद भी सालो तक पति अपनी पत्नी को दर्दनाक तरीके से मारता है 

जिस महिला के बदन पर जितने अधिक जख्म के निशान होते हैं उसका पति उतना ज्यादा उससे प्यार करता है

शादी के बाद जब तक दो बच्चे नहीं होते तब तक ये बेरहम पिटाई का सिलसिला चलता रहता है

अफ़्रीका की इथियोपिया के हेमर जनजाति की महिलाए पुरूषों से पिटने पर करती है फ़क्र

एस घाटी में जाकर कभी वापस नहीं आते लोग

ये भी देखें