A view of the sea

जब संजीवनी लेने जा रहे थे हनुसान जी इस हिल स्टेशन पर  रुके थे 

मान्यता है कि लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर हनुमान जी जब संजीवनी बूटी लेने हिमालय जा रहे थे तो उन्होंने इस हिल स्टेशन की पहाड़ी पर अपना दाया पांव टिकाया था।

1841 में यहां ब्रिटिश अधिकारी हेनरी लॉरेंस की बच्ची का मलेरिया से निधन हो गया था जिसे यहीं दफनाया गया।

यहां हेनरी ने अपनी बच्ची की याद में एक झोपड़ी बनाई थी जिसका नाम ’सनीसाइड’ रखा गया। धीरे-धीरे यह  हिल स्टेशन के तौर पर विकसित हो गई।

यहां सालभर फूल खिलने का कारण इस कसौली कहा गया।

इस हिल स्टेशन का नाम कसौली है। यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है।

दिल्ली से इस हिल स्टेशन की दूरी 300 किलोमीटर है। जिसे आप सात या आठ घंटे में तय कर सकते हैं।

ये भी देखें