A view of the sea

Meloni ने Modi संग शेयर किया वीडियो, खुश हुईं कंगना रनौत ने की तारीफ

इटली में इन दिनों G7 Summit हो रहा है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां गए हुए हैं, जहां उनकी मुलाकात इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से हुई।

मेलोनी ने नमस्ते के साथ मोदी का स्वागत किया। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। यूजर्स ने उन्हें #Melodi नाम का हैशटैग भी दिया है।

अब पीएम मेलोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी वीडियो शेयर की है। इसमें उन्हें मोदी के साथ देखा जा सकता है। मेलोनी हंसते हुए कह रही हैं “टीम मेलोडी की तरफ से हैलो”

वीडियो में मेलोनी के साथ मोदी हाथ हिलाकर हंसते हुए सभी को हैलो बोल रहे हैं। दोनों पॉलिटिशियन के चेहरे पर खुशी साफ है।

टीम #Melodi का ये वीडियो मंडी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी खूब पसंद आया है। कंगना ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर पीएम मोदी की तारीफ की है।

कंगना ने लिखा, “मोदी जी एक क्वालिटी ये भी है कि वो महिलाओं को महसूस करवाते हैं कि वो उनके सपोर्ट में हैं और उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। जाहिर है कि पीएम मेलोनी को लगता है कि वो उनकी टीम में हैं।”

पीएम मोदी और पीएम मेलोनी की फोटोज और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। फैंस भी टीम मेलोडी में शामिल हो गए हैं।

ये भी देखें