A view of the sea

अकेलेपन से जूझ रहा है ये देश, वहां जाकर भारतीय ऐसे छाप रहे हैं पैसा

भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जो हर वक्त चर्चा में बना रहता है

अभी हाल ही में आई एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था की जापान में लोग अकेले जीवन बिताने पर मजबूर हैं

बात जब इकोनॉमी की होती है तो सबसे तेज विकास करने वाले देश में भारत का स्खान सबसे उपर है

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे पुरानी इकोनॉमी कौन सी है?

इस सवाल का आसान जवाब जापान है। वह इस समय बूढ़ी इकोनॉमी वाला देश बन गया है।

जापान की ज्यादतर आबादी इस समय बढ़ती उम्र की संकट से जूझ रही है जिसका सीधा असर उसके आर्थिक ग्रोथ पर भी पड़ रहा है

मंदी की चपेट में आने के बाद जापान ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का ताज खो दिया है

बता दें की जापान की सरकार इस संकट से खुद को बचाने के लिए भारतीयों को नए मौके दे रही है

अप्रैल 2000 से सितंबर 2022 तक 38 बिलियन अमेरिकी डॉलर का FDI जापान से भारत में आया है, जो पांचवां सबसे बड़ा निवेशक माना जाता है

नाक पर गुस्सा और दिल में नर्मी, जानें सितंबर में पैदा हुए लोगों की खूबियां

ये भी देखें