A view of the sea

जापान के पीएम ने गोल गप्पे, लस्सी और आम के पन्नें का लिया स्वाद, दोनों देशों के बीच हुई अहम चर्चा

भारत दौरे पर आये जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया और इसके साथ ही गोल गप्पे, लस्सी और आम पन्ना का पीएम कीशिदा ने आनंद उठाया।

दोनों देशो के बीच बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की गई। आगे कहा कि लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के सहयोग बढ़ाने को लेकर भी अहम चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने अपने चर्चा में कहा कि वह किशिदा को जी20 की भारतीय अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी लोकतांत्रिक सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान पर आधारित है और यह भारत-प्रशांत के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भी है।

जापान के पीएम किशिदा ने कहा, कि मैं आज भारत की धरती पर एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए अपनी योजना का खुलासा करूंगा। वो आगे कहते है कि औपचारिक रूप से मई में जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए मैने मोदी को आमंत्रित किया और उनके द्वारा मेरा निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भारत यात्रा पर आये किशिदा ने अगले पांच वर्षों में भारत में पांच ट्रिलियन यानि (3,20,000 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की थी।

ये भी देखें