A view of the sea

स IFS अफसर की खूबसूरती के सामने पानी भरती हैं जाह्नवी-आलिया

UPSC सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिम परीक्षाओं में से एक माना गया है।

वहीं पश्चिम बंगाल की 23 साल की तमाली साहा ने यूपीएससी आईएफएस परीक्षा पास कर सबकी प्रेरणा बन गई है।

तमाली ने अपनी स्कूली शिक्षा पश्चिम बंगाल से पूरी की और इसके बाद उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से जूलॉजी में डिग्री प्राप्त की।

कॉलेज के दिनों से ही तमाली ने यूपीएससी(UPSC) परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी थी।

2020 में तमाली ने अपने पहले प्रयास में ही UPSC भारतीय वन सेवा परीक्षा पास कर ली।

और इन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 94वीं रैंक हासिल किया।

बता दे कि, तमाली साहा को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी का पद दिया गया है।

तमाली की सफलता पूरे देश भर के युवाओं को प्रेरित कर रही है।उनका कहना है कि दृढ़ता और अटल समर्पण के साथ सब कुछ संभव हो सकता है।

ये भी देखें