शॉर्ट ड्रेस में जोधा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, गुलाबी रंग में गुलाब से नजर आई परिधि
टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस परिधि शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। शो में हमेशा घूंघट में रहने वाली परिधि हाल ही में ग्लैमरस लुक में दिखीं।
परिधि शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में परिधि लाइट पिंक कलर की वन शोल्डर बॉडीफिट ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। परिधि ने अपना ये लुक ग्लोसी मेकअप, बालों में पोनीटेल, मैचिंग ज्वेलरी और शिमरी हाई हील्स के साथ पूरा किया है।
इन ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करते हुए परिधि ने फैंस को एक खास मैसेज भी दिया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा – ‘अपने सपनो के पीछे चलो क्योकिं वे सही रास्ता जानते हैं..’
बता दें कि परिधि भले ही एक्टिंग से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ लगाता जुड़ी हुई रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिधि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी, लेकिन उनके फेम मिला सीरियल ‘जोधा अकबर’ से इसके बाद भी एक्ट्रेस कई हिट शोज में नजर आईं।