Jan 21, 2025
Akriti Pandey
महाकुंभ जाने के लिए बस जेब में रखें इतने पैसे
महाकुंभ भारत का सबसे बड़ा समागम है, इसमें स्नान करने के लिए लाखों में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे है।
लेकिन क्या आप जानते है कि कुंभ जाने के लिए आपके कितने पैसे खर्च होंगे, चलिए जानते है।
महाकुंभ में यात्रा करने के लिए अपने हिसाब से वहां तक जाने के साधन का चुनाव करे।
यदि आप महाकुंभ में एक दिन के लिए जाते है तो आपका खर्च 500 रूपए से 2000 रूपए तक होता है।
महाकुंभ में रहने और खाने का खर्च 200 से 500 रूपए तक होता है।
दर्शन करने से लेकर बाकी अन्य खर्च को जोड़कर एक दिन का बजट 1000 रूपए से 3500 रूपए तक हो सकता है।
ये भी देखें
26 जनवरी से पहले देखिए कैसे होती है परेड की रिहर्सल?
महाकुंभ जाने के लिए बस जेब में रखें इतने पैसे
अघोरियों के साथ मुर्दों की बातें सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
दुनिया का एक ऐसा देश जिसके झंडे पर बना है हिंदू मंदिर