A view of the sea

पिता बनने वाले हैं जस्टिन बीबर, शेयर की तस्वीरें

अमेरिकन फेमस सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की।

सिंगर ने पत्नी हैली बीबर के साथ फोटो शेयर कर बताया  कि वह जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं।

सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड हैली के साथ साल 2018 में न्यूयॉर्क सिटी कोर्टहाउस में शादी रचाई थी

कहा जाता है कि पहली बार सिंगर हैली से तब मिले थे जब वह 12 साल के थे।

वहीं साल 2015 में दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था।

 इसके बाद 2016 में वे थोड़े समय के लिए अलग हुए, लेकिन फिर साथ आए और शादी रचाई। 

अब 6 साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।

ये भी देखें