छोटी बहन के सामने फीकी पड़ी काजोल, येलो ड्रेस में इवेंट में डाली जान
तनुजा की छोटी बेटी और काजोल की छोटी बहन यानी एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी अब कम ही कहीं किसी इवेंट में नज़र आती है।
हाल ही में एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के एक इवेंट में स्पॉट हुईं और ये कहना गलत नहीं होगा कि इवेंट में तनीषा ने लाइमलाइट चुरा ली।
डीप नेक क्रॉप टॉप के साथ थाई हाई स्लिट स्कर्ट में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही थीं।
इस लुक को और सेक्सी टच देने के लिए तनीषा ने बालों में बन बना रखा था. गले में चोकर पहना था और ड्रेस के साथ श्रग कैरी किया.
एक्ट्रेस यहां अपनी बड़ी बहन काजोल के साथ पहुंची थीं। काजोल इस दौरान लाइट और डार्क पिंक कलर की शिमर साड़ी में स्पॉट हुईं। दोनों बहनों ने जमकर पैपराजी को पोज दिए।
लेकिन अगर तस्वीरें देखकर ये कहा जाए कि बड़ी बहन काजोल छोटी बहन तनीषा के सामने फीकी लग रही हैं तो शायद गलत नहीं होगा।
इस येलो ड्रेस में तनीषा इतनी सेक्सी लग रही हैं कि उन पर से नजारा हटाना ही मुश्किल हो रहा है। एक्ट्रेस की ये फोटोज़ काफी वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि तनीषा का करियर उनकी बड़ी बहन काजोल की तरह सफल नहीं रहा है.एक्ट्रेस कम ही फिल्मों में नजर आई हैं उनमें भी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। तनीषा ने बिग बॉस 7 और खतरों के खिलाड़ी 7 में भी हिस्सा लिया था।