'गलत तरीके से छुआ', कपिल शर्मा की हीरोइन के साथ फैन की बदसलूकी का खुलासा
'गलत तरीके से छुआ', कपिल शर्मा की हीरोइन के साथ बदसलूकी
हाल ही में किस-किस को प्यार करूं-2 में नजर आईं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के काम को काफी सराहा गया.
अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि किसी ने फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस आएशा खान को गलत तरीके से छुआ था.
दरअसल गलत्ता संग एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि कभी किसी ने आपको गलत तरीके से छुआ है?
इस पर त्रिधा ने कहा कि मेरे सामने आएशा के साथ ऐसा हुआ था.
सेट पर किसी ने फोटो लेने के बहाने मेरे सामने आएशा को गलत तरीके से छुआ.
इसके बाद उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि वहां पर कुछ कहने से प्रोटेस्ट करने से अच्छा है कि स्मार्टलि निकल जाना चाहिए क्योंकि आपको दोबारा उस इंसान से नहीं मिलना है.'
लेकिन अगर आप उस इंसान से दोबारा मिलने वाले हैं, तो फिर आपको उसे सबक जरूर सिखाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी बात करूं, तो मैं अपने आसपास ज्यादा किसी को आने नहीं देती क्योंकि मुझे थोड़ा क्लॉस्ट्रोफोबिया है.
उन्होंने कहा कि अगर मेरी मेकअप आर्टिस्ट भी मेकअप के लिए करीब आती है, तो मुझे पहले ही बता देती है.