ट्विनिंग करते हुए बप्पा के दर्शन करने पहुंचे कपिल शर्मा, बच्चे भी थे साथ मौजूद
इस समय टीवी की दुनिया के सभी स्टार्स गणपति बप्पा की अराधना कर रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा भी वाइफ और बच्चों के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंचे।
इस समय हर तरफ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। कपिल शर्मा ने अपने घर पर धूमधाम से बप्पा की स्थापना की है।
कपिल शर्मा ने भी गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए वाइफ और बच्चों के साथ ट्विनिंग की। वाइफ गिन्नी ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है।
कपिल के खास दोस्त मीका सिंह भी बप्पा की आराधना के लिए पहुंचे। इन फोटोज में कपिल शर्मा और मीका की एनर्जी हाई लेवल पर नजर आ रही है।
फोटोज में दोनों ही ढोल-नगाड़े बजाते नजर आ रहे हैं। दोनों पूरी तरह से अपने में ही डूबे हुए हैं और अपनी ऊर्जा से उन्होंने अलग माहौल ही बना दिया है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा और वाइफ गिन्नी की जोड़ी पर फैंस भी बेहद प्यार लुटाते हैं। कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
कपिल और गिन्नी इस फोटो में भी बेहद प्यारे लग रहे हैं। कपिल को उनकी शानदार कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाना जाता है। कपिल शर्मा को अपने काम से बहुत ज्यादा प्यार है।
साल 2018 में गिन्नी चतरथ संग कपिल शर्मा ने शादी की थी, इस कपल के दो बच्चे हैं। कपिल शर्मा की बेटी अनायरा का जन्म साल 2019 में हुआ था, उसके बाद गिन्नी ने 2021 में बेटे त्रिशान को जन्म दिया था।