करण पटेल आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
करण पटेल का जन्म 23 नवंबर 1983 को हुआ था। यूं तो करण मूल रूप से गुजराती हैं पर उनका जन्म कोलकाता में हुआ था।
करण पटेल ने टीवी सीरियल ‘कहानी घर -घर की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
करण को उसके बाद सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में देखा गया था। इस सीरियल से करण को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
करण पटेल टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई सारे सीरियल्स में काम किया है। उन्हें ‘केसर’, ‘काव्यांजलि’, ‘कसम से’, ‘करम अपना-अपना’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ जैसे सीरियल्स में देखा गया है।
करण पटेल ने 2010 में आई फिल्म ‘सिटी ऑफ गोल्ड’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था।