स्विटजरलैंड में 33 करोड़ के घर से लेकर बांद्रा में 4 मंजिला कोठी तक आलीशान मकान की मालकिन है करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सैफ अली खान की पत्नी और पटौदी खानदान की बहू हैं और वे बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं।
करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। करीना ने 2000 में डेब्यू किया था और उसके बाद कई हिट और सुपरहिट फिल्में दीं।
अपने करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी और फिर दो या तीन फिल्में करने के बाद करीना ने अपनी शादी और परिवार पर पूरा फोकस देना शुरू किया और बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया।
आज करीना एक आलीशान जिंदगी जीती हैं और उनके पास कई स्टाइलिश और महंगी चीजें हैं. पिछले महीने 43 साल की हुई करीना कितनी बेशकिमती चीजों की मालकिन हैं जानते हैं।
करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान के पास एक लैविश और आलीशान घर है, जिसमें चार मंजिल हैं और यह मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में है। ये कपल अपना ज्यादातर समय यहीं बिताता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ के इस सपनों के महल की कीमत 25 से 30 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस ने कई बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस घर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
भारत में कईं घरों के अलावा स्विट्जरलैंड के गस्टाड में एक शानदार अपार्टमेंट भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के स्विटजरलैंड के घर की कीमत 33 करोड़ रुपये है।
करीना कपूर के पास एक और महंगी चीज़ है 5 कैरेट की हीरे की अंगूठी जो उन्हें उनके पति सैफ ने तोहफे में दी थी। एक्ट्रेस अपनी इस रिंग को अपनी लाइफ की सबसे शुभ चीजों में से एक मानती हैं।
करीना कपूर खान को भी शानदार कारों का शौक है। उनके कलेक्शन में ऑडी क्यू और मर्सिडीज बेंज एस क्लास समेत कई लग्जरी कारें हैं।
एक्ट्रेस का बैग कलेक्शन भी काफी शानदार है, उनके पास कई महंगे बैग हैं। अपने लग्जरी हैंडबैग में एक्ट्रेस के पास हर्मेस बिर्किन भी है जिसकी कीमत 13 लाख रुपये है।