साल 2001 की बात है जब अक्षय कुमार, बिपाशा बसु और करीना कपूर की फिल्म अजनबी रिलीज हुई थी।
अजनबी में बिपाशा बसु और अक्षय कुमार के बीच कुछ अंतरंग दृश्य थे, जो उस समय चर्चा का विषय बन गए थे।
फिल्म में करीना के होने के बावजूद बिपाशा का नाम हर किसी की जुबान पर था।
कहा जाता है कि इस वजह से करीना असुरक्षित महसूस करने लगी थीं।
डिजाइनर ने करीना से पूछे बिना ही फिल्म में बिपाशा की ड्रेस डिजाइन कर दी थी।
कहा जाता है कि इसी वजह से करीना नाराज थीं। इस बात को लेकर सेट पर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।
गुस्से में करीना ने सबके सामने बिपाशा को थप्पड़ मारा था और उन्हें काली बिल्ली भी कहा था।
इसके बाद साल 2001 में बिपाशा ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर बात की।