लवर ब्वॉय के नाम से मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन हैं, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
कार्तिक आर्यन ने इंजीनियरिंग की पड़ाई की, साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था।
कार्तिक आर्यन का पूरा नाम कार्तिक तिवारी हैं। एक्टर ने फिल्मों ने आने के लिए अपने सरनेम में चेंज किया. एक्टर ने तिवारी हटाकर आर्यन लगाना शुरू कर दिया।
कार्तिक आर्यन ने 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने रजत का किरदार निभाया था. इस फिल्म इन्होंने लगभग 5 मिनट बिना रुके डायलॉग बोला था। फिल्म सुपरहिट हुई थी।
कार्तिक ने खुलासा किया था कि उनके जन्मदिन पर मां आज तक घर पर सत्यनारायण की कथा करती हैं।
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा कार्तिक अपनी अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं।