A view of the sea

दिल्ली की हवा से रखें घर को सुरक्षित, लगाएं ये इंडोर प्लांट

चलिए जानते हैं कि इंडोर प्लांट्स लगाकर हम अपने घर की हवा को किस तरह से साफ और स्वस्थ बना सकते हैं।

आजकल प्रदूषण की वजह से हमारे घरों की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। प्रदूषण वाली हवा सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।

ऐसे में, घर में इंडोर प्लांट्स लगाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। चलिए जानते हैं घर में वायु प्रदूषण से बचाव के लिए कौन से पौधे लगाएं।

कुछ विशेष प्रकार के पौधे ऐसे होते हैं, जो हमारे घर की हवा को शुद्ध करने में मदद कर सकते हैं। इन पौधों में कुछ औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को नष्ट कर देते हैं और हवा को शुद्ध बनाते हैं।

ऐसे पौधों में स्पाइडर प्लांट, बांस, स्नेक प्लांट, यूकेलिप्टस, लेडी पाम आदि शामिल हैं। इनके अलावा तुलसी, एलोवेरा, नीम, करी पत्ता जैसे फूलदार पौधे भी घर की हवा को स्वच्छ बनाने में मदद करते हैं। ये पौधे घर के अंदर हरियाली भी फैलाते हैं। इसलिए, घर में इन पौधों को लगाना वातावरण और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद है।

स्पाइडर प्लांट एक ऐसा पौधा है जो हवा को साफ करने में मदद करता है. इसकी पत्तियों में खास तरह के रेशे होते हैं, जो हवा में मौजूद जहरीले कणों और गंदगी को आसानी से अपनी ओर खींच लेते हैं।

स्पाइडर प्लांट, फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन और जहरीली गैसों को सोखने में बहुत ही कुशल होता है। इसीलिए इसे हवा को साफ़ करने के लिए सबसे अच्छा पौधा माना जाता है। घर या ऑफ़िस में स्पाइडर प्लांट लगाने से आस-पास की हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

बांस के पौधे यानी बम्बू पौधे, हवा को साफ करने में बहुत मदद करते हैं। बांस की पत्तियों में क्लोरोफ़ल और एंटीऑक्सिडेंट नामक रसायन होते हैं, जो हवा से हानिकारक कण और गैसें खुद में चिपका लेते हैं।

बांस के पौधे, हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को कम करने में सक्षम होते हैं। साथ ही ये धूल कणों को भी कम करते हैं।

लेडी पाम की पत्तियों में कुछ खास गुण होते हैं, जो हवा से प्रदूषण के कणों को अपनी तरफ़ खींच लेते हैं और उन्हें सोख लेते हैं। लेडी पाम की पत्तियां हवा में मौजूद जहरीली गैसों, बैक्टीरिया, वायरस और फफूंद को भी सोख लेती हैं।

इस तरह यह पौधा हवा को स्वच्छ और शुद्ध बनाने में मदद करता है। घर में लेडी पाम पौधा लगाने से हवा की गुणवत्ता बेहतर होगी।

ये भी देखें