A view of the sea

कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से की शादी, वायरल हुई खूबसूरत तस्वीरें

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी कर ली। 

image-keerthysureshofficial

खबरों के मुताबिक एंटनी दुबई के बिजनेसमैन हैं और पिछले 15 सालों से दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। 

image-keerthysureshofficial

गोवा में हुई कीर्ति सुरेश की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई।  

image-keerthysureshofficial

तस्वीरों में कीर्ति अपनी सुनहरी और हरी साड़ी और लाल रंग की साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं।

image-keerthysureshofficial

इस कार्यक्रम में कीर्ति और एंटनी के परिवार और दोस्त शामिल हुए। 

image-keerthysureshofficial

अभिनेता-राजनेता विजय भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे और उनकी सुरक्षा टीम के साथ एक तस्वीर वायरल हुई।

image-keerthysureshofficial

ये भी देखें