A view of the sea

किम जोंग उन के खरतनाक हथियार से अब समुद्र में मचेगी तबाही, अमेरिका के उड़े होश 

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिससे दुनिया हैरान है। 

उत्तर कोरिया अपना अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत बना रहा है। 

इस खबर के सामने आने के बाद अमेरिका भी चौंक गया है।

आपको बता दें कि यह जहाज इतना विशाल है कि यह किम की नौसेना के बाकी जहाजों से दोगुना बड़ा हो सकता है।

 ये एक 140 मीटर लंबा गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट (एफएफजी) है, जो जमीन और समुद्र पर निशाना साधने वाली मिसाइलों से लैस होगा। 

इसकी तुलना अमेरिकी जहाजों से करें तो अमेरिका का आर्ले बर्क-क्लास विध्वंसक 505 फीट लंबा और कांस्टेलेशन-क्लास फ्रिगेट 496 फीट लंबा है।

इस समय नॉर्थ कोरिया नए हथियारों और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है जो अमेरिका पर हमला कर सकते हैं।

ये भी देखें