A view of the sea

विश्र्व कप में  किंग कोहली का जादू पड़ा फींका

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपनी सेमी फाइनल में जगह बना ली हैं लेकिन इस सीजन भारत के दिग्गज खिलाड़ी विरट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। 

 इस सीजन  विराट कोहली ने सिर्फ 6 मैचों में सिर्फ 66 रन बनाए हैं।

कोहली के करियर का यह छठा वर्ल्ड कप हैं।

कोहली ने 2012-13 में 5 मैचों में 185 रन बनाए थे।

2016 कोहली का सबसे अच्छा सीजन रहा क्योकिं इस  साल कोहली ने 319 रन बनाए थे।

कोहली के करियर का सबसे खराब सीजन 2021 रहा था क्योकिं इस  साल कोहली ने 5 मैचों  सिर्फ 68 रन बनाए थे। ।

दिमाग को चाटकर खोखला कर देती हैं ये आदतें

ये भी देखें