एक रात के लिए करते हैं शादी, अगले दिन मनाते हैं शोक
क्या आप जानते हैं कि किन्नर समाज भी अपनी मांग में सुंदर लगाते हैं
चलिए जानते हैं इसके पीछे मिलने वाली पौराणिक कथा के बारे में
किन्नर समाज में अरवान देवता से विवाह के बाद किन्नर अपनी मांग भरते हैं
किन्नर द्वारा अपने गुरु की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाया जाता है
श्री कृष्ण के विधवा बनकर विलाप करने के बाद किन्नर ने विवाह के अगले दिन शोक मनाना शुरू किया
माना जाता है कि जब तक किन्नर के गुरु जीवित रहते हैं, तब तक वह मांग में उनके नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाते हैं।