A view of the sea

जानें विंडो AC चलाने पर कितना आएगा महीने में बिजली बिल

देश के कई राज्यों में लोगों को भीषड़ गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में AC का इस्तेमाल कर रहे हैं।

AC का इस्तेमाल लोगों का खर्चा बढ़ा दिया है। लोगों को बिजली बिल के रुप में खूब पैसे भरने पड़ रहे हैं।

ज्यादातर लोग घरों में विंडो AC लगवाते हैं, क्योंकि ये स्प्लिट एसी से सस्ता मिलता है।

क्या आप जानते हैं कि एक टन के विंडो एसी को आप रातभर चलाएंगे, तो कितना बिल आएगा।

अगर आप रातभर यानी करीब 8 घंटा AC चलाते हैं, तो महीने में 200 यूनिट बिजली की खपत होगी।

अगर आपके यहां बिजली 7 रुपये प्रति यूनिट है, तो महीने में आपका 1470 रुपये बिजली का बिल आ सकता है।

ये भी देखें