A view of the sea

जानें NASA में अंतरिक्ष यात्रियों को कितनी सैलरी मिलती है?

अगर आप भी NASA में काम करना चाहते तो जान लें किअंतरिक्ष यात्रियों को इसके लिए पैसा कितना मिलता है ?

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए दो ग्रेड हैं. पहला ग्रेड है जीएस-13. इसके अंतर्गत आने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की सैलरी की शुरुआत सालाना 65 हजार 140 डॉलर से होती है. 

इसके बाद दूसरा ग्रेड है जीएस-14. इसमें आने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की बेसिक सैलरी सालाना 100701 डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 8379738 रुपये) से शुरू होती है. 

नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को सेना के नियमों के अनुसार ही वेतन, भत्ते और छुटि्टयां मिलती हैं. 

इसके अलावा जीवनभर मेडिकल सुविधा और पेंशन सहित कई भत्ते दिए जाते हैं. अंतरिक्ष यात्रियों को सरकार को टैक्स देना होता है.

ये भी देखें