जानें ICC चेयरमैन पद पर जय शाह को कितनी सैलरी मिलेगी?
आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बनकर जय शाह ने इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 35 साल की उम्र में ही इस बड़े पद पर अपनी पोजीशन जमाते हुए हर किसी को हैरान करने के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा भी दिखा दिया। जय शाह का कार्यकाल दिसम्बर में शुरू हो जाएगा।
जय शाह बीसीसीआई ने लगातार दो बार सचिव रहने के बाद अब आईसीसी में जाने के लिए तैयार हैं। जय शाह के सामने किसी भी अन्य कैंडिडेट ने चुनाव नहीं लड़ा और वह निर्विरोध ही चेयरमैन चुने गए। उनको चेयरमैन के लिए अब बीसीसीआई सेक्रेटरी का पद छोड़ना पड़ेगा।
यह बड़ा सवाल है कि आईसीसी चेयरमैन के रूप में जय शाह को मिलने वाला मेहनताना कितना होगा। बीसीसीआई में मिल रही राशि से भी तुलना की जा सकती है। बीसीसीआई में सेक्रेटरी एक 'मानद' पद है और इसके लिए जय शाह को कोई सैलरी नहीं मिलती है।
हालांकि जय शाह को उनके काम के लिए भत्ता मिलता है। हर दिन 80 हजार से ज्यादा रुपये उनको भत्तों के रूप में मिलते है। इनमें मीटिंग्स, टूर आदि शामिल हैं।
आने-जाने के लिए उनको बिजनेस क्लास फ्लाईट की टिकट मिलती है और रहने के लिए फाइव स्टार होटल बीसीसीआई की तरफ से मिलता है। इन सबके अलावा उनको सैलरी के रूप में कुछ नहीं मिलता है।
इसी तरह का कार्य आईसीसी भी करती है। आईसीसी की तरफ से अपने चेयरमैन के लिए कोई सैलरी निर्धारित नहीं होती है। कामों के लिए खर्चे और भत्ते इसी तरह होते हैं, जैसे बीसीसीआई में हैं।
आईसीसी की तरफ से अपने चेयरमैन या इसी तरह की पोजीशन वाले अन्य लोगों को कितनी सैलरी दी जाती है। उसका खुलासा नहीं किया गया है। जय शाह को आईसीसी की ओर से बतौर सैलरी कोई राशि नहीं मिलने वाली है।