A view of the sea

आइये जानते है, अलसी के बीज के कुछ गजब फायदे 

अगर आपको सर्दी -जुकाम की दिक्कत बार बार होती है, तो आप अलसी के  बीज का इस्तेमाल कर सकते है। गर्म पानी के साथ, सुबह और शाम मे इसका सेवन करें।

अलसी  के बीज(Flax Seed) भूख को कम करने मे मदद करते है, जिसके कारण आपका वजन भी कम होता है। 

अलसी के बीज(Linseed) कई गुणों से भरपूर है, इसमे प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स मौजूद होते है। जो आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं।

अलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स(Anti-oxidents) जैसे गुण पाए जाते हैं ,जिससे झुर्रियों जैसी समस्या नहीं होतीं और त्वचा पर निखार बनी रहती है।

अगर आपको तनाव की समस्या से परेशान है, तो अलसी का प्रयोग करें,ये आपके तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है।

अलसी के बीज(Flax Seed) हृदय रोग (Haert Disease)और कैंसर (Cancer) जैसे खतरे को भी कम करने में मदद करता  है।

ये भी देखें