IndiaNews Logo

जानिए इंटरमिटेंट फास्टिंग के 8 लाभ...

जानिए इंटरमिटेंट फास्टिंग के 8 लाभ...

इंटरमिटेंट फास्टिंग यानी कि खाने और उपवास के समय को बदलने का एक तरीका. 

इसके जरिए लोग कई घंटों तक व्रत रखकर शरीर के चर्बी बर्न करते हैं.  इस फास्टिंग के कई लाभ भी हैं. 

ये फास्ट करने से बॉडी में इंसुलिन का स्तर कम हो जाता है और आप फिट महसूस करते हैं.

इंटरमिटेंट फास्टिंग से एकाग्रता क्षमता बढ़ती है.

भोजन के बीच में कुछ घंटों के गैप से पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है. 

उपवास रखने से हमारा हृदय स्वस्थ रहता है. 

इंटरमिटेंट फास्ट रखने से आप अपने वजन को तेजी से कम कर सकते हैं, क्योंकि इस दौरान चर्बी बहुत घटती है.

Read More