A view of the sea

 जाने क्या है फ्रेंड्स मैरिज और क्यों है आजकल इसका चलन

यह चलन जापान में बढ़ता जा रहा है

नई पीढ़ी शादी और बच्चों की जिम्मेदारियां से बचने के लिए शादी नहीं कर रही है

इसलिए उन्होंने फ्रेंड्स मैरिज का जरिया ढूंढा इसमें ना तो कपल के बीच प्यार रहेगा और ना ही कोई रिश्ता बनेगा

 2015 से अब तक करीब 500 लोग फ्रेंडशिप मैरिज कर चुके हैं

फ्रेंड्स मैरिज एक ऐसा विवाह है जिसमें जोड़ा कानूनी तौर पर शादीशुदा रहता है लेकिन उनके बीच कोई भी रोमांटिक रिश्ते जैसा कुछ नहीं होता

फ्रेंडशिप मैरिज की और ज्यादातर वह लोग आकर्षित होते हैं जिनकी उम्र 32 साल के आसपास है

 जापान के अलावा सिंगापुर में भी फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड चल रहा 

40 की उम्र के बाद भी पुरुष दिख सकते हैं जवान

ये भी देखें