A view of the sea

जानें क्या है प्रोजेक्ट PARI जिसका मन की बात में पीएम मोदी ने किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 112वीं बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया

पीएम ने इस कार्यक्रम में एक खास प्रोजेक्ट का जिक्र किया, जिसे PARI यानी पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता है

पीएम मोदी ने कहा अब आप परी सुनकर कन्फ्यूज मत हो जाएगा, ये परी स्वर्गीय कल्पना से नहीं जुड़ी बल्कि धरती को स्वर्ग बना रही है

दीवारों पर अंडरपास, सड़कों के किनारे बहुत ही सुंदर पेटिंग्स बनी हुई दिखती हैं

ये पेटिंग्स और ये कलाकृतियां यही कलाकार बनाते हैं जो PARI से जुड़े हैं

पेटिंग्स से हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है, वहीं हमारे कल्चर को और ज्यादा पॉपुलर बनाने में भी मददगार होती है

उदाहरण के लिए आप दिल्ली के भारत मंडपम में ही देश भर के अद्भुत ऑर्ट वर्क आपको देखने को मिल जाएंगे

इसके साथ ही दिल्ली में कुछ अंडरपास और फ्लाईओवर पर भी आप ऐसे खूबसूरत पब्लिक ऑर्ट देख सकते हैं

ये भी देखें