A view of the sea

जानें क्या होता है रोज डे पर हर रंग के रोज का मतलब

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत सबसे पहले दिन रोज डे से हो जाती है। कपल्स इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

बाजार में भी रोज डे से कई दिन पहले ही रंग-बिरंगे रंग के गुलाब दिखाई देने लगते हैं। माना जाता है कि रोज डे पर कपल्स एक दूसरे को गुलाब के फूल देकर अपनी फीलिंग का इजहार करते हैं। उससे पहले जान लें आखिर किस रंग के गुलाब का क्या होता है मतलब।

रोज डे पर किसी को भी गुलाब देने से पहले आपको उस रंग के गुलाब का मतलब पता होना चाहिए। जी हां, कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हर रंग के गुलाब का एक अलग मतलब होता है।

लाल गुलाब प्यार और इमोशन्स  का रंग माना जाता है। आप इस रंग का गुलाब सामने वाले को देकर यह फील करवाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो आप उसे इस रंग का गुलाब दे सकते हैं।

सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है। सफेद गुलाब अक्सर झगड़े के बाद सबकुछ भूलाकर एक नई शुरूआत की कोशिश करने से पहले दिया जाता है।

वैलेंटाइन डे कपल्स सिर्फ प्यार का इजहार करने के लिए ही नहीं बल्कि किसी को धन्यवाद देने के लिए भी मना सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने हाथों में गुलाबी रंग का गुलाब जरूर लेकर जाएं। जी हां, गुलाबी रंग का गुलाब अक्सर दूसरे व्यक्ति को धन्यवाद देने के लिए दिया जाता है।

नीले रंग के गुलाब बहुत रेयर होते हैं, यही वजह है कि इन्हें किसी को देना यह दिखाता है कि वह शख्स आपके लिए कितना खास है।

ऑरेंज रोज़ इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं। दोनों अट्रैक्शन महसूस करते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल होना चाहते हैं। नारंगी कलर के गुलाब रिश्ते को पहला सीरियस मोड़ देने के लिए सही चुनाव है।

ये भी देखें