9 सितंबर 2024 को Apple ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपना सालाना इवेंट आयोजित किया था।
इस इवेंट में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसका दुनियाभर के iPhone प्रेमियों को इंतजार था।
Apple ने इस साल अपनी नई iPhone सीरीज में कुल 4 iPhone लॉन्च किए हैं। इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं।
भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। तो वहीं इसके iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये रखी गई है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में iPhone 16 Pro Max मॉडल की कीमत कितनी होगी? आइए आपको इसकी कीमत बताते हैं।
दरअसल, कंपनी ने iPhone 16 को 999 डॉलर में लॉन्च किया है, जो पाकिस्तान में PKR 2,78,000 में मिलेगा।
iPhone 16 Pro Max की कीमत पाकिस्तान में PKR 3,34,000 बताई जा रही है।