A view of the sea

जानें कौन है Abhishek Sharma की लेडी लक? क्रिकेटर ने खुद किया बड़ा खुलासा

आईपीएल 2024 के बाद ज‍िम्बाब्वे दौरे पर धूम मचाने वाले अभ‍िषेक शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी बहन को लेकर दिल छूने वाली बात कही. 

अभ‍िषेक ने क्रिकेटर मनजोत कालरा संग इंटरव्यू में कहा कि उनकी बहन आईपीएल 2024 में टीम के ल‍िए लकी चार्म बन गई. 

आईपीएल के दौरान कोमल को लेकर कई बार उन्हें 'मिस्ट्री गर्ल' भी कहा गया. बाद में इस बात की जानकारी सामने आई कि कोमल अभ‍िषेक शर्मा की बहन हैं. 

अभ‍िषेक शर्मा ने अब एक इंटरव्यू में कहा- कोमल जब भी मैच देखने आती थी, तो उसके लिए सबसे बड़ी चिंता होती थी कि वह कौन सी आउटफ‍िट पहनेगी? 

मैं उसे टीम से रिलेटेड आउटफ‍िट पहनने के लिए कहता था. इस बार उसने जिस तरह से हमारा समर्थन किया, उसे पूरी टीम ने देखा और वह हमारी लकी चार्म बन गई. हैदराबाद में लोग उसे पहचानने लगे और उसने बहुत इंजॉय किया.

अभ‍िषेक शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद जोरदार रहा था. अभ‍िषेक ने तब 16 मैचों में 484 रन 32.26 के एवरेज और 204.21के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. 

ये भी देखें