जानें अमेरिका भारत से क्यों मंगा रहा है घड़ियाल और क्रोकोडाइल

अमेरिका का सबसे बड़ा रेप्टाइल बैंक भारत से छह घड़ियाल और इतने ही क्रोकोडाइल  इंपोर्ट करना चाहता है. इसके लिए उसने फेडरल गवर्नमेंट के पास एक एप्लीकेशन दिया है.

रेप्टाइल बैंक ने एप्लीकेशन के जरिए कहा कि वह इन प्रजातियों को लुप्त नहीं होने देना चाहता है कि इसके लिए उसने इसके इंपोर्ट की मांग की है. भारत के तमिलनाडु से उसने इन प्रजातियों की मांग की है.

फेडरल गवर्नमेंट ने एंडेंजर्ड स्पीशीज एक्ट के तहत सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें उसने कहा कि फीनिक्स हर्पेटोलॉजिकल सोसायटी भारत के तमिलनाडु से छह घड़ियाल और छह क्रोकोडाइल इंपोर्ट करना चाहता है. इसके लिए उसने यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस से परमिशन लेने के लिए एप्लीकेशन दिया है.

बता दें कि फेडरल गवर्नमेंट इस संबंध में लोगों से राय मांगी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, फीनिक्स हर्पेटोलॉजिकल सोसायटी ने अपने इस रिक्वेस्ट में छह घड़ियाल में तीन मेल और तीन फीमेल की मांग की है. 

वहीं इस सोसायटी ने मद्रास क्रोकोडाइल बैंक से छह क्रोकोडाइल में भी तीन मेल और तीन फीमेल की मांग की है.

फीनिक्स हर्पेटोलॉजिकल सोसायटी ने कहा कि इसके इंपोर्ट का उद्देश्य इन प्रजातियों के अस्तित्व को बढ़ाना है.

यह नोटिफिकेशन केवल एक बार के इंपोर्ट के लिए है. इसमें आम लोगों से 16 अगस्त तक अपनी राय देने को कहा गया है.