Aug 22, 2023
Simran Singh
हिडन कैमरा का शिकार हुई कृति खरबंदा, एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा
एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हाल ही में रिवील किया कि उनके साथ एक बार ऐसी घटना घटी थी जिसमें वे काफी शॉक रह गई थीं।
कृति खरबंदा ने हाल ही में खुद से जुड़ा एक वाकया बताया। कृति ने बताया कि एक्ट्रेस एक बार एक होटल में ठहरी थीं जब उनके साथ ये डरावनी घटना घटी।
कृति ने बताया कि मैं अपनी एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के लिए आउटडोर थी।
जिस होटल के कमरे में मैं ठहरी थी उस होटल में काम करने वाला एक लड़का था जिसने मेरे कमरे अपना कैमरा छोड़ दिया।
मैं थकी कमरे में आई, लेकिन मेरी और मेरे स्टाफ की ये आदत है कि हम कमरे की पहले पूरा चेकिंग करते हैं।
उस चेकिंग में हमने पाया कि वहां सेट टॉप बॉक्स के पीछे एक कैमरा छिपाया हुआ था।
वो इतना जानकार नहीं लग रहा था, क्योंकि जिस तरह से उसने कैमरा छिपाया था वो बड़ा बुरा तरीका था।
लेकिन ये घटना मेरे लिए काफी डरावनी थी। दिनभर की थकान से चूर आप होटल पहुंचते हो और वहीं ये होता है, ये खतरनाक है।
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?