नूपुर सेनन की शादी के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि 35 साल की उम्र में कृति सेनन भी जल्द ही घर बसा सकती है.
कृति की छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी के हर फंक्शन में कबीर बहिया को एक्ट्रेस के साथ देखा गया
कबीर बहिया ने खुद सोशल मीडिया पर कृति के साथ शादी के फंक्शन्स की खास तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया है.
वायरल तस्वीरों में कबीर अपनी 'लेडी लव' कृति के साथ मुस्कुराते हुए बेहद खुश नजर आ रहे है.