May 23, 2023
Priyambada Yadav
साड़ी में सिजलिंग अदाएं दिखा कृति ने चलाया यूजर्स पर हुस्न का जादू
बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन ने
बरेली की बर्फी, पानीपत, मिमी और भेड़िया जैसी हिट फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के दम से आज इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम अस्थापित किया है
बता दें, कृति सेनन का नाम उन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिस्ट में शामिल है, जिनका फैशन सेंस बेहद ही शानदार होता है
जिसे उनके फैंस भी कॉपी करने की कोशिश करते हैं
और कृती आए दिन नए-नए फैशन एक्सपेरिमेंट्स कर फैंस का दिल जीतती रहती है
इन दिनों सोशल मीडिया पर साड़ी में कृती की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसे इंटरनेट यूजर्स भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है
दरअसल बता दें, कृती का सोशल मीडिया वायरल वीडियो अभिनेत्री के इंस्टाग्राम का ही है। जिसे कृती ने काफी दिनों पहले खुद ही शेयर किया था।
इन दिनों फिल्म ‘आदिपुरुष’ में माता सिता का रोल निभाने के बाद से अभिनेत्री का साड़ी में फोटोज और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है
जिसे देख इंटरनेट यूजर्स भी जमकर कृती पर प्यार लुटा रहे है
ये भी देखें
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान