A view of the sea

आखिर इस कट्टर मुस्लिम देश में नमाज पर क्यों लग गया रोक?

कुवैत सरकार ने मस्जिदों में बढ़ती बिजली की खपत और संभावित बिजली संकट को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।

इस फैसले के तहत देश की सभी मस्जिदों में नमाज को छोटा करने और पानी की बर्बादी को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

इस कदम को लेकर धार्मिक समुदाय में हलचल है, लेकिन सरकार इसे ऊर्जा संकट से उबरने के लिए जरूरी मान रही है।

मंत्रालय ने इमामों से नमाज की अवधि सीमित करने की अपील की है ताकि बिजली की खपत कम हो सके।

यह कटौती जुहर की अजान के आधे घंटे बाद से लेकर असर की अजान से 15 मिनट पहले और असर के बाद शाम 5 बजे तक लागू रहेगी।

बता दें कि, यह कदम कुवैत सरकार के राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण अभियान का हिस्सा है, जो गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए चलाया जा रहा है।

सरकार का मानना ​​है कि मस्जिदों में बिजली और पानी की खपत को कम करके पूरे देश में ऊर्जा संतुलन बनाए रखा जा सकता है।

ये भी देखें