A view of the sea

मालदीव से भी ज्यादा सुंदर है लक्षद्वीप, घूमिए ये 5 जगहें 

लक्षद्वीप एक केंद्र शासित प्रदेश है यहां कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जिनको देखने के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट जाते हैं।

मिनिकॉय द्वीप बेहद सुंदर जगह है। आप यहां की सैर का प्लान बना सकते हैं।

यह द्वीप कोचीन समुद्री तट से करीब 400 किलोमीटर दूर है। टूरिस्ट यहां मूंगे की चट्टाने, सफेद रेत और अरब सागर का सुंदर पानी देख सकते हैं।

टूरिस्ट लक्षद्वीप में बांगरम द्वीप की सैर कर सकते हैं। टूरिस्ट इस द्वीप पर भई मूंगा चट्टान और समुद्री तट देख सकते हैं।

कावारत्ती कोच्चि तट से करीब 360 किलोमीटर दूर है। यहां टूरिस्ट वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर सकते हैं।

ये भी देखें