A view of the sea

कोरोना की तरह ऑस्ट्रेलिया की लैब से गायब हुए सैकड़ों घातक वायरस

ऑस्ट्रेलिया से दुनिया के देशों को डराने वाली एक खबर सामने आई है।

क्वींसलैंड सरकार ने दावा किया है कि एक लैब से सैकड़ों घातक वायरस के नमूने गायब हैं।

सरकार की तरफ से सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को जांच के निर्देश दिया गया है।

गायब होने वाले वायरस में हेंड्रा वायरस, लिसावायरस और हंटावायरस शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक वायरस की कुल 323 शीशियां गायब हो हुई हैं।

हंटावायरस वायरस का एक परिवार है जो गंभीर बीमारी और मौत का कारण बन सकता है।

लिसावायरस वायरस का एक समूह है जो रेबीज का कारण बन सकता है।

इस खबर के बाहर आने के बाद से वहां की सरकार के हाथ पेर फूल गए हैं।

चीन से निकला कोविड वायरस ने लाखों-करोड़ो को अपना शिकार बनाया था।

कोविड वायरस ने दुनिया भर में मौत के खेल खेला था।

ये भी देखें