A view of the sea

Long-Trip Plan: मार्च में लॉन्ग ट्रिप प्लान के लिए ये जगहें हैं परफेक्ट

मौसम के हिसाब से मार्च का महीना घूमने फिरने के लिए बेस्ट टाइम है।

आप भी अगर अपनी फैमिली, दोस्तों या अकेले कहीं वक्त बिताने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए हम आपको देश की ही कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

गोवा मार्च के महीने में घूमने के लिए गोवा भी एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की नाइट लाइफ के साथ-साथ आप यहां सुकून से समुद्र किनारे टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरे दार्जिलिंग में आप बतासिया गार्डन, कंचनजंगा व्यू प्वाइंट, तेनजिंग रॉक, और घूम रेलवे स्टेशन भी विजिट कर सकते हैं।

जयपुर मार्च में घूमने फिरने के लिए आप राजस्थान की राजधानी जयपुर की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। इस गुलाबी शहर में आपको मार्च के महीने में जयपुर हाथी महोत्सव भी देखने को मिलेगा।

रणथंभौर राजस्थान का रणथंभौर भी वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए काफी सही ऑप्शन है। यहां आप पार्टनर, फैमिली, दोस्तों या फिर अकेले भी काफी एंजॉय कर सकेंगे।

हैवलॉक द्वीप, अंडमान अंडमान का हैवलॉक द्वीप भी मार्च के महीने में विजिट करने के लिए परफेक्ट प्लेस है। बीच लवर्स के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है। समुद्र से जुड़ी एक्टिविटीज करके दोस्तों आप फैमिली के साथ बेहतरीन पल बिता सकते हैं।

ये भी देखें