A view of the sea

Apple iPhone 15 pro और Pro Max की तस्वीरों को देख जाने डिटेल, कैमरा के साथ यह आए बदलाव

एप्पल ने iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max फोन्स को लॉन्च कर दिए हैं। 15 प्रो को 999 डॉलर में लॉन्च किया है। वहीं 15 प्रो मैक्स को 1199 डॉलर में लॉन्च किया है।

आईफोन 15 प्रो में जहां 6.1 इंच की HDR डिस्प्ले मिलेगी। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनकी बैटरी 100 प्रतिशत रिसायकल मैटेरियल से तैयारी की गई है।

इसमें कस्टमाइज्ड एक्शन बटन मिलेगा और नेक्स्ट जेनरेशन पोर्टेट की फैसिलिटी मिलेगी। वहीं फोन को चार कलर्स जैसे ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम में लॉन्च किए गए हैं।

नई iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा। यानी फोन से लाइटनिंग पोर्ट को हटाया गया है। यही पोर्ट अब ज्यादातर नए Android में मिलता है।

iPhone 15 pro और Pro Max के कैमरा की बात करें तो इनके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा मिलेगा, जो नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है।

24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा मिलेगा, जिसमें कस्टमाइज कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही थर्ड कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।

iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max में एप्पल ने नया A17 प्रो चिपसेट दिया है, जो गेमिंग के एक्सपीरियस को एक कदम और आगे बढ़ाता है। वहीं दावा किया जा रहा है कि एप्पल का नया A17 प्रो चिपसेट दुनिया का सबसे तेज चिपसेट है।

ये भी देखें