सोशल मीडिया आग की तरफ अपने पैर पसारते जा रहा है ऐसे में आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती ही रहती है
इस बीच केरल का एक कपल काफी तेजी से वायरल हो रहा है यूट्यूब पर उनके करीब 3 लाख सब्सक्राइबर्स है। इसके बावजूद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है
कई लोग इन्हें मां बेटा करार कर चुके हैं साथी झूठा-मोटा रिश्ता होने के भी बात कह चुके हैं लेकिन यह अपना जीवन को खुशी से बता रहे हैं
शेफी और शेमी खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं जिसके साथ वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करते हैं
आलोचना का कारण बताए तो शोमी अपने दूसरे पति शेफी से 10 साल उम्र में बड़ी है जिस वजह से उनकी जोड़ी मां बेटे की लगती है
शमी पहले से ही शादीशुदा थी और पहली शादी से उनकी दो बेटियां भी है। तलाक होने के 4 साल बाद उन्होंने दूसरी शादी रचाई
आलोचना में यह भी कहा जाता है कि शेमी ने शेफी से सिर्फ पैसे के कारण शादी की है लेकिन शेमी बता चुकी है कि उनके पास सिर्फ एक घर ही है मैं शादी के बाद दोनों काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं